आई फ़ोन १४ क्या इंडिया में मचा पाएगा धूम ?
अभी हाल में ही ऐपल ने अपना नया फ़ोन आई फ़ोन १४ निकाला है , जो वाक़ई देखने में काफ़ी खूबसूरत और टेक्नलॉजी से भरा हुआ है , वैसे अभी फ़ोन इंडिया में आया नहीं है लेकिन लोगो को उसके आने का इंतज़ार है और बेसब्री से वो उसके आने का इंतज़ार कर रहे है , इस फ़ोन को ख़रीदने वालो ने पहले से ही अपनी बॉकिंग करा के रक्खी हुई है , और वो चाहते है जैसे ही इंडिया में फ़ोन आय sabse पहले मेरे पास आया कुछ लोग तो ise अपना फैशन भी मानते है जिससे की लोगो को बता सके की इंडिया में फ़ोन आते ही मेरे पास था, आई फ़ोन ने अपनी मार्केट में ऐसे दबदबा बना के रक्खा हुआ है की उसको अपने फ़ोन बचने में ज़्यादा कथनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता , उल्टा ऐसा होता है की फ़ोन आउट ऑफ़ स्टॉक हो जाते है .
लोगो का मानना है की फ़ोन काफ़ी अच्छा है और इस बार फ़ोन ने अपना आगे से डिज़ाइंग बदला हुआ है जो की फ़ोन को पीरी भी खूबसूरत और शानदार बना रहा है , कुछ लोग तो इसे पैसे वालो का फ़ोन बताते है पीरी कहते है हर किसी के बस का नहीं है ये फ़ोन जिनकी इनकम लाखों में हो वही ये फ़ोन ख़रीद सकता है , और जिसको महँगे फ़ोन रखने का सोक है वही ख़रीदेगा , कुछ लोग ये भी कहते है phone इतना ख़ास नहीं है पीछे से phone दिखने में पुराने फ़ोन आई फ़ोन १३ की तरह है , तो शायद phone ना पिछले phone के मुक़ाबले कम बिके , वैसे ये तो लोगो कि राय है अब तो फ़ोन आने पे ही पता चलेगा कि फ़ोन इंडिया में धूम मचा पाएगा या नहीं .